Che Guevara, byname of Ernesto Guevara de la Serna, (born June 14, 1928, Rosario, Argentina-died October 9, 1967, La Higuera, Bolivia), theoretician and tactician of guerrilla warfare, prominent communist figure in the Cuban Revolution (1956-59), and guerrilla leader in South America.
14 जून 1928 में जन्म लेने वाले अर्जेंटीनियाई क्रांतिकारी, डॉक्टर, लेखक, सामरिक सिद्धांतकार, कूटनीतिज्ञ और विलक्षण गुरिल्ला नेता अर्नैस्तो चे ग्वेरा क्रांति के ऐसे जीवंत शख्स थे को वो जहां चले राहें बनतीं गईं। वो पेशे से डॉक्टर थे और अपनी डॉक्टरी प्रशिक्षण के दौरान पूरे लातिनी अमेरिका में घूमे। महाद्वीप में व्याप्त आर्थिक विषमताओं और घोर ग़रीबी ने उन्हें भीतर से झकझोर दिया। तभी उनके भीतर के क्रांतिकारी ने जन्म और आकार लिया। चे ग्वेरा पूरी तरह मार्क्सवादी हो गए और उसी दर्शन ने उनकी इस सोच को गढ़ा और पुख्ता किया कि एकाधिकार पूंजीवाद, नव उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद आर्थिक विषमता और ग़रीबी के मूलआधार हैं।
#CheGuevara #Cuba #OneindiaHindi